मधुमेह के लक्षण (Symptoms & Causes of Diabetes)Diabetes
(मधुमेह)
परिचय :-
इस बीमारी में रोगी के शरीर में खून की कमी हो जाती है जिससे insulin धीरे-धीरे घटने लगता है और इसके साथ-साथ रोगी को अधिक प्यास लगता है तथा बार-बार यूरिन त्याग करने की इच्छा होती है इस स्थिति को मधुमेह कहते हैं |
मधुमेह होने का निम्नलिखित कारण है-----------
- अधिक मोटापा के कारण
- शरीर में इंसुलिन की कमी हो जाने के कारण
- कुछ जन्म-जात के कारण
- अत्यधिक मात्रा में भोजन करके शारीरिक परिश्रम नहीं करने के कारण
- मधुमेह बीमारी का मुख्य कारण अनुवांशिकता भी है
- शरीर में अत्यधिक रक्त की कमी हो जाने के कारण
- तेलीय पदार्थ मांस मछली फास्ट फूड का लंबे समय तक अत्यधिक सेवन करने के कारण |
- शरीर से पसीना नहीं निकलने के कारण
लक्षण :-
इस बीमारी में रोगी अधिक मोटा होने के साथ अंदर ही अंदर कमजोर हो जाते हैं रोगी का मुंह सूखने लगता है वह बार-बार प्यास लगता है इसके साथ रोगी को बार-बार यूरिन त्याग करने की इच्छा होती है। अरुचि बीमारी पूर्ण रूप से प्रकोपित कर लेती है जिससे रोगी को तेज भूख लगता है फिर भी भोजन कर नहीं कर पाते हैं रोगी का त्वचा झुर्रीदार हो जाता है तथा रोगी रक्त हीन होने के साथ अति दुर्बल व कमजोर हो जाते हैं। रोगी के शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है तथा किसी किसी रोगी को रात्रि के समय घबराहट होता है ।रोगी के आंख के सामने कभी-कभी अंधेरा छा जाता है।
बचाव :-
रोगी को तीखे मिर्च मसाला व तेलीय पदार्थ व गर्म भोज पदार्थ का सेवन न कारए ।आलू चावल व शुगरयुक्त भोज्य पदार्थ का सेवन न करने दे ।अल्कोहल व मदिरा का सेवन करने से बचाए।