परिचय :-
इस बीमारी में रोगी को भूख होते हुए भी भोजन करने की इच्छा नहीं होती है, इस स्थिति को आरुचि कहते हैं |
आरुचि होने का निम्नलिखित कारण है--------------------------------------------------
- पाचन शक्ति कमजोर हो जाने के कारण
- समय समय से भोजन नहीं करने के कारण
- मानसिक तनाव के कारण
- अत्यधिक मात्रा में तीखे मिर्च मसाला वह तेलीय पदार्थ का सेवन करने के कारण
- किसी भी प्रकार के बीमारी से ग्रसित हो जाने के कारण
- अत्यधिक मात्रा में मद्यपान ,अल्कोहल, निकोटिन का अधिक सेवन करने के कारण
- कुपाच्य भोजन का अधिक सेवन करने के कारण
- कम मात्रा में पानी पीने के कारण
लक्षण :-
इस बीमारी में रोगी का चेहरा निस्तेज व हल्का सांवला दिखाई देने लगता है ।शरीर भार में तेजी से कमी होने लगता है ।रोगी रक्तहीन होने के साथ-साथ अति दुबले - पतले व कमजोर हो जाते है ।किसी - किसी रोगी को आंख के सामने दिन में तारे टिमटिमाने लगते है । इसके साथ - साथ रोगी को पेट में कब्ज बनने के साथ खट्टा - मीठा डकार भी आता है।
बचाव :-
मद्यपान, अल्कोहल, निकोटिन का सेवन न करने दे । कुपाच्य भोजन और तीखे मिर्च मसाला का सेवन न कराए।
सहायक चिकित्सा :-
रोगी को पोष्टिक आहार जैसे हरा साग सब्जी व घर का बनाया हुआ पनीर साथ ही ठंडे भोज्य पदार्थ जैसे - लस्सी,खीरा, ककड़ी व गाजर का भरपूर मात्रा में सेवन कराए। रोगी को भोजन में सुपाच्य भोजन के साथ - साथ रुचिगर भोजन दे तथा सुबह में शारीरिक व्यायाम करने के लिए बोले ।
Rx
Aristozyme, Syp , Dp
Bestozyme, Syp, Dp
Aglozyme, Syp, Dp
Unizyme, Tablet
Anizyme, Syp
B-zyme, Syp
E-Zyme, Syp

DOSE :-
नवजात शिशु को किसी एक दवा से 4-5 बूंद ड्रॉप सुबह शाम 3 माह से 6 माह तक के बच्चा को 6-7 बूंद ड्रॉप सुबह शाम वह 8 माह से ऊपर के बच्चा को 8-10 बूंद ड्रॉप सुबह शाम तथा 1 साल के ऊपर के बच्चा को 2.5 ml सिरप सुबह शाम एवं 2 साल के ऊपर के बच्चा को 5 ml सिरप सुबह शाम दिया जाता है |
वयस्क व्यक्ति को किसी एक दवा से 2-2 चम्मच सिरप सुबह शाम या रोग की स्थिति को देखते हुए तीन टाइम दिया जाता है
Rx
Liv-52, Syp, Tab
Liv-52, D.S, Syp
Stimoliv, Syp
Silimarin, Syp
उपरोक्त दावा लीवर को सुचारू बनाने के लिए दिया जाता है |
DOSE :-
वयस्क व्यक्ति को किसी एक दवा से 10 ml सिरप सुबह शाम दिया जाता है |
Rx
Pentop-40, Tab
Pen-20, Tab
Pen-40, Tab
PNZ-20, Tab
PNZ-40, Tab
उपरोक्त दावा अल्सररोधी ( गैस ) है इसे अल्सर नहीं बनने के लिए दिया जाता है |
DOSE :-
वयस्क व्यक्ति को किसी एक दवा से एक टैबलेट सुबह के समय भोजन करने से पहले दिया जाता है |
Rx
Pentop-DSR, Capsule
Pentop-D, Capsule
उपरोक्त दावा अल्सर के साथ खट्टे-मीठे डकार आने पर दिया जाता है |
DOSE :-
वयस्क व्यक्ति को किसी एक दवा से एक कैप्सूल सुबह के समय भोजन करने से पहले दिया जाता है |
Rx
Acloc-300 mg,150mg, Tab
Acloc-RD, Tab
उपरोक्त दावा अल्सररोधी है इसे अल्सर को नष्ट करने के लिए दिया जाता है |
DOSE :-
वयस्क व्यक्ति को किसी एक दवा से एक-एक टैबलेट सुबह शाम या 5-6 घंटा के अंतराल में दिया जाता है |
Rx
Multivitamin
A to Z, Syp,Tab,DP
A to Z, Gold,Tab
Bevon, Syp,DP
Cinkra, Syp
Revital-H, Cap
Zipro, Syp
Hemfer, Syp
RB tone, Syp,Cap
Dexorang, Syp,Cap
Cheri, Syp,Cap
उपरोक्त दवा मल्टीविटामिन है इसे शारीरिक सस्ती-फुर्ती के लिए दिया जाता है |
DOSE :-
एक दिन से तीन माह तक के बच्चा को 4 से 5 बूंद ड्रॉप सुबह शाम 3 माह से 6 माह तक के बच्चा को 6 से 7 बूंद ड्रॉप सुबह-शाम 6 से 12 माह तक के बच्चा को 8 से 10 बूंद ड्रॉप सुबह शाम तथा 1 साल के ऊपर के बच्चा को 2.5 ml सिरप सुबह शाम वह 2 साल के ऊपर के बच्चा को 5 ml सिरप सुबह-शाम दिया जाता है |
वयस्क व्यक्ति को किसी एक दवा से दो-दो चम्मच सिर्फ सुबह शाम दिया जाता है |
Rx
Liv-52, Syp,2×2
Aristozyme, 2×2
Pentop-DSR,Cap, 1×1
A to Z Syp, 2×2
उपरोक्त दवा आरुचि को ठीक करने के लिए दिया जाता है |